Home बॉलीवुड पाकिस्तान में भी ‘बाहुबली 2’ का तहलका, सभी शोज़ हाउसफ़ुल

पाकिस्तान में भी ‘बाहुबली 2’ का तहलका, सभी शोज़ हाउसफ़ुल

0
SHARE

‘बाहुबली 2’ ने इतिहास रच दिया है. सिर्फ भारत में ही नहीं, इस फ़िल्म ने पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना ली है. अगर भारत में इस फ़िल्म को देखने के लिए लंबी लाइनें है तो कुछ ऐसा ही हाल पाकिस्तान में भी है. पाकिस्तान में भी इस फ़िल्म के सभी शो हाउसफुल जा रहे हैं.

पाकिस्तान के एक ट्विटर यूज़र उमैर संधू ने ‘बाहुबली 2’ की इस सफलता की फ़ोटो ट्वीट की हैं. एक तस्वीर सिनेमा हॉल के बाहर खड़े लोगों की भीड़ की है. दूसरी तस्वीर हॉल के भीतर की है.ट्वीट के हिसाब से पाकिस्तान के लाहौर और कराची में बाहुबली के सभी शो हाउसफुल जा रहे हैं.

किसी भी फ़िल्म के लिए जो आंकड़ा आसमान से भी ऊंचा था, बाहुबली ने दो हफ़्तों में ही उस असंभव से दिखने वाली संख्या को छू लिया है. 1000 करोड़ कमाने वाली यह पहली भारतीय फ़िल्म बन गई है.

जिस हिसाब से यह फ़िल्म रिकॉर्ड तोड़ रही है और नए रिकॉर्ड बना रही है, संभव है कि यह 2000 करोड़ का आंकड़ा भी छू जाए.अब तक की सबसे बड़ी इस भारतीय फ़िल्म के निर्देशक एस एस राजामौली हैं और इसमें मुख्य भूमिकाओं में प्रभास, अनुष्का शेट्टी और राणा डग्गुबाटी नज़र आए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here