जम्मू
जम्मू के कंचक क्षेत्र में यौन उत्पीड़न का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने स्टेशन हाउस आॅफिसर (एसएचओ) पर जबरन निर्वस्त्र करने और प्राइवेट पार्ट में बीयर की बोतल व मिर्च पाउडर डालने का आरोप लगाया है. 25 वर्षीय पीड़िता एक दंपति के घर पर काम करती थी. काम छोड़ने के बाद दंपति ने महिला पर चोरी का आरोप लगाया था. पीड़िता ने बताया कि उसके साथ थाने में यह घटना कुछ दिन पहले तब हुई जब दंपति ने चोरी के मामले में उसके खिलाफ शिकायत की थी.
एक हफ्ते तक रखा थाने में
महिला का कहना है कि उसे कंचक पुलिस थाने के एसएचओ राकेश शर्मा ने एक हफ्ते तक गलत इलजाम में पकड़कर रखा और यातनाएं दीं. बातचीत में महिला की वकील ने बताया कि हमला दिल्ली में निर्भया गैंगरेप मामले जैसा है. उनका यह भी कहना है कि जब महिला के पति ने उसे छुड़ाने की कोशिश की तो उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. महिला को शनिवार को जमानत दी गई. महिला की चिकित्सकीय जांच की गई है. उसके आरोपों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल बनाया गया है.