होशंगाबाद
बाबई थाना इलाके में बुधवार अल सुबह एक कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में उसमें सवार पार्षद लोकेश गोगले की पत्नी और बेटी की मौत हो गई। वहीं पार्षद और उनके बेटा घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक ये सभी हर्रई गांव से एक शादी समारोह से लौट रहे थे। कार में पार्षद गोगले उनकी पत्नी दीपिका, चार वर्षीय बेटी प्रिया और बेटा मंथन सवार थे। बाबई के पास अचानक उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। मौके पर ही दीपिका और प्रिया की मौत हो गई। घटना में पार्षद और उनका बेटा घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए नर्मदा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिसके बाद हालत ज्यादा बिगड़ने पर भोपाल रेफर कर दिया गया।