Home स्पोर्ट्स इंडियन शूटिंग टीम को एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट ने रोका, हथियार भी...

इंडियन शूटिंग टीम को एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट ने रोका, हथियार भी छीने

0
SHARE

नई दिल्ली

कस्टम डिपार्टमेंट ने मंगलवार को इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर इंडियन शूटिंग टीम के 13 प्लेयर्स को कई घंटे तक रोके रखा। इनके हथियार (गन्स) भी छीन लिए गए। हालांकि, बाद में प्लेयर्स को उनके ये हथियार लौटा दिए गए। ओलिंपिक में शूटिंग का गोल्ड मैडल जीत चुके अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग टीम के साथ हुए इस बर्ताव पर गहरी नाराजगी जताई।

इंडियन शूटिंग टीम के 13 प्लेयर्स मंगलवार सुबह सायप्रस से दिल्ली लौटे। टीम वहां वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में शिरकत के लिए गई थी। एयरपोर्ट पर कस्टम ऑफिशियल्स ने प्लेयर्स से कस्टम क्लीयरेन्स के पेपर्स मांगे। यहां कुछ दिक्कत तो हुई तो प्लेयर्स से उनकी गन्स ले ली गईं। इन प्लेयर्स में चैन सिंह, गुरप्रीत सिंह और कायन चेनाई जैसे देश के बड़े शूटर्स शामिल थे।

10 घंटे का इंतजार
कस्टम ऑफिशियल्स प्लेयर्स की गन अपने साथ ले गए। करीब 10 घंटे बाद प्लेयर्स को उनकी गन्स वापस मिल पाईं। ओलिंपिक में गोल्ड मैडल जीत चुके अभिनव बिंद्रा को जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने कई ट्वीट कर गहरी नाराजगी जताई। कहा- ये प्लेयर्स भारत के एम्बेसडर्स हैं। इनसे इस तरह का बर्ताव नहीं किया जाना चाहिए। क्या ये सलूक हमारी क्रिकेट टीम के साथ हो सकता है? िबंद्रा ने नेशनल राइफल एसोसिएशन को पर भी नाराजगी जताई। कहा- प्लेयर्स को एसोसिएशन का सपोर्ट नहीं मिला। हीना सिद्धू और अंजलि भागवत ने भी बिंद्रा की बातों का सपोर्ट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here