Home राज्य मप्र सिंधिया ने जमीन हड़पने के आरोपों पर कहा- ओछी राजनीति है, जनता...

सिंधिया ने जमीन हड़पने के आरोपों पर कहा- ओछी राजनीति है, जनता देगी जवाब

0
SHARE

भोपाल

पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को जमीन हड़पने के आरोपों पर पहली बार सफाई दी। उन्होंने नाम लिए बिना कहा कि मेरे परिवार की संपत्ति पर बोलने वाले ओछी राजनीति कर रहे हैं। इसका जवाब जनता ही देगी। सिंधिया गुना जाने से पहले अल्प प्रवास पर भोपाल में रुके थे। कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्षों और प्रदेश प्रभारियों के बदलाव पर सिंधिया ने कहा कि सभी राज्यों के फैसले तेजी से हो रहे हैं। मध्यप्रदेश का भी फैसला जल्द होगा।

इसी क्रम में प्रदेश में सीएम केंडिडेट और नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कभी कमलनाथ तो कभी सिंधिया के नाम चर्चा में आने के सवाल पर कहा कि कमलनाथ-सिंधिया सब एक हैं। सभी कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए कोशिश कर रहे हैं।

व्यापमं के मुद्दे पर कांग्रेस दिग्विजय के साथ
सिंधिया ने कहा कि हमारा प्रयास है कि जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को ऊर्जा दी जाए, क्योंकि वे हमारी रणनीति को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित कर रहे हैं। हम सब मिलकर काम कर रहे हैं, उसका फल मिलेगा। शिवराज सरकार के खिलाफ हर मुद्दे को उठा रहे हैं, लेकिन केवल आलोचना नहीं बल्कि कांग्रेस की विचारधारा को भी जनता तक पहुंचाना है। व्यापमं के मुद्दे पर पूरी कांग्रेस दिग्विजय सिंह के साथ है।

रघुवंशी से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया
पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार सुबह कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता हजारीलाल रघुवंशी से मुलाकात की। रघुवंशी ने कहा कि सिंधिया सब लोगों को इकट्ठा कर रहे हैं और वे सबको कह रहे हैं कि मिल-जुलकर रहो, कांग्रेस को इस बार जिताना है।

सिंधिया ने अरेरा कॉलोनी स्थित नुपूरकुंज में रघुवंशी के निवास पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। 88 वर्षीय रघुवंशी से सिंधिया ने करीब आधा घंटे तक चर्चा की और आशीर्वाद लिया।

सिंधिया से चर्चा के बाद नवदुनिया को रघुवंशी ने प्रदेश कांग्रेस में बदलाव को लेकर कहा कि जो भी अध्यक्ष बनता है उसी को लोग डंडे मारने लगते हैं। प्रदेश कांग्रेस में अगर हाईकमान को बदलाव करना है तो जल्दी फैसला लें, क्योंकि अगले साल चुनाव आने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here