भोपाल/सीहोर
भोपाल-इंदौर हाईवे पर गुरुवार सुबह 8 बजे हुए एक सड़क हादसे में 28 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे भोपाल रेफर किया गया है। मृतक अपने घर का इकलौता लड़का था।
भोपाल के बुधवारा इलाके में रहने वाले डॉ. हितेंद्र नेमा पुत्र दिनेश नेमा(28) अपने दोस्त राजू विश्वकर्मा के साथ इंदौर की ओर जा रहा था।गाड़ी हितेंद्र ड्राइव कर रहा था। जब वे सीहोर से करीब 11 किमी दूर चौपाल सागर के पास पहुंचे, तभी उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई।हादसे में हितेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर घायल हो गया। उसे भोपाल रेफर किया गया है। हितेंद्र अपने घर में इकलौता लड़का था।