नीमच
मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक बेहद दर्दनाक घटना में अफीम चोरी में बेटे की गिरफ्तारी से आहत होकर एक किसान ने खुदकुशी कर ली. किसान का मानना था कि उसका बेटा निर्दोष है और उसे पुलिस ने झूठे केस में फंसा दिया. जानकारी के अनुसार, आकली गांव में रहने वाले किसान देवीलाल के बेटे पप्पू को एक महीने पहले मनासा पुलिस ने 14 किलो अफीम चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
परिजनों ने बताया कि बेटे के जेल जाने के बाद किसान देवीलाल शर्म के मारे घर से बाहर नहीं जा रहा था. वह हमेशा यह कहता था कि उसका बेटा निर्दोष है और मनासा पुलिस ने रुपए लेकर झूठे मामले में फंसाया है.बताते हैं कि बेटे के जेल जाने से आहत होकर ही देवीलाल ने गुरुवार सुबह फांसी लगा ली. परिजन उसे फंदे से उतारकर मनासा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
देवीलाल की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. वह शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी नहीं थे. हालांकि, आला अफसरों की समझाइश और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के आश्वासन पर परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए. पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है