Home देश कांग्रेेेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी सर गंगाराम हॉ‍स्पिटल में एडमिट

कांग्रेेेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी सर गंगाराम हॉ‍स्पिटल में एडमिट

0
SHARE

सर गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की हालत अब स्थिर है. उन्हें फूड प्वॉइजनिंग के कारण रविवार को भर्ती कराया गया था. अस्पताल के प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीएस राणा ने उनका मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा, सोनिया गांधी की सेहत में अब सुधार है, उन्हें फूड प्वाइजनिंग के बाद 7 मई को एडमिट कराया गया था. उन्हें एक या ​दो दिनों में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

सूत्रों की मानें तो अस्पताल से ही सोनिया गांधी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बात की. संभव है कि ममता बनर्जी और सोनिया गांधी के बीच 16 मई को दिल्ली में मुलाकात होगी. इस मुलाकात का मकसद आने वाले राष्ट्रपति चुनाव के मद्देजर रणनीति तैयार करना है.

24 जुलाई को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल पूरा हो रहा है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए तमाम विपक्षी दल एकजुट हो गए हैं और सभी ने एकमत होकर कांग्रेस अध्यक्ष को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनने की जिम्मेदारी सौंपी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here