Home राज्य मप्र MP Board Result 2017 : 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम हुए...

MP Board Result 2017 : 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम हुए जारी

0
SHARE

भोपाल

मध्य प्रदेश बोर्ड का हाईस्कूल और हायर सेकंडरी का रिजल्ट सीएम हाउस में घोषित किया गया। इस बार दोनों एग्जाम की मेरिट लिस्ट में 176 स्टूडेंट्स शामिल हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेरिट में आने वाले स्टूडेंट्स का सम्मान किया। इससे पहले स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स पर फूलों की बारिश की गई।

12th गणित में विदिशा के संयम जैन ने 500/485, जबकि सीधी की अनुष्का जौहरी 500/472 अंक प्राप्त करके टॉप पर रहे।10th में डबरा(ग्वालियर) के देवप्रकाश मांझी 600/587 अंक हासिल करके नंबर-1 पाेजिशन पर रहे। रिजल्ट के साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया। री-टोटलिंग नाम से लॉन्च इस ऐप के जरिए स्टूडेंट्स अपने मार्क्स देख सकेंगे और दोबारा कॉपी चैक कराने के लिए अप्लाई भी कर सकेंगे।

यह पहला मौका रहा, जब माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) के दोनों रिजल्ट सीएम की मौजूदगी में एक साथ घोषित हुए। स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दीपक जोशी, माशिमं के चेयरमैन एसआर मोहंती भी इस मौके पर मौजूद रहे। इस वर्ष दोनों परीक्षाओं में करीब 19 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। बता दें कि 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 27 मार्च तक हुई थी, जबकि 12वीं की परीक्षा 3 से 31 मार्च तक चली थी।

इस दौरान शिक्षा मंत्री वियज शाह और शिक्षा राज्यमंत्री दीपक जोशी भी मौजूद रहे। स्टूडेंट अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं। माशिमं की बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 18 लाख 74 हजार 321 परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। इसमें से 7 लाख 18 हजार 158 परीक्षार्थी ने 3 हजार 518 परीक्षा केंद्रों में हायर सेकंडरी तो 11 लाख 56 हजार 163 परीक्षार्थी 3 हजार 851 परीक्षा केंद्रों में हाईस्कूल के परीक्षा में शामिल हुए। एक मार्च से 12वीं व 2 मार्च से 10वीं की परीक्षा आयोजित की गई थी।

तनाव होने पर हेल्पलाइन में फोन
तनाव होने पर स्टूडेंट्स और पेरेंट्स के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर नंबर 1800-233-0175, 0755-257048 और 2570258, मोबाइल फोन नंबर 9424495482 व 9424495483 जारी किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here