Home राज्य गिनीज बुक में दर्ज हुई आदियोगी की मूर्ति, दुनिया में सबसे बड़ी!

गिनीज बुक में दर्ज हुई आदियोगी की मूर्ति, दुनिया में सबसे बड़ी!

0
SHARE

ईशा योग फाउंडेशन में स्थित आदियोगी भगवान शिव की 112 फुट की आवक्ष प्रतिमा को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस ने दुनिया की सबसे बड़ी आवक्ष प्रतिमा के रूप में दर्ज किया है. गिनीज ने अपनी वेबसाइट पर यह घोषणा की.

कुछ इस तरह है शिव प्रतिमा
शिव प्रतिमा 112.4 फीट उंची, 24.99 मीटर चौड़ी और 147 फुट लंबी है जिसका 11 मार्च, 2017 को अनावरण किया गयाथा. आवक्ष प्रतिमा योग का स्रोत है और प्रथम योगी या आदियोगी के स्वपरिवर्तन के 112 तरीकों का प्रतीक है.

ईशा फाउंडेशन देश में इतनी ही उंची तीन और प्रतिमाएं स्थापित करना चाहता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल 24 फरवरी को तमिलनाडु में कोयंबटूर के बाहरी इलाके में स्थित ईशा योग फाउंडेशन में स्थापित आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया था. प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि ईशा फाउंडेशन द्वारा स्थापित प्रतिमा को देखने हर दिन हजारों लोग यहां आते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here