भोपाल
अरेरा कालोनी ई-3 में फैब इंडिया के सामने एक पुलिस आरक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें वह एक लड़की को जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहा है। पुलिस अफसरों ने इस वीडियो को देखा है, लेकिन आरक्षक और युवती की पहचान नहीं हो पा रही हैं ।जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया के कई वाट्सग्रुप पर शुक्रवार सुबह से एक वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें एक पुलिस आरक्षक मप्र पुलिस की वर्दी पहने दिखाई दे रहा है।
जो अरेरा कॉलोनी स्थित फैब इंडिया के सामने एक युवती से छेड़खानी कर जबरन हाथ पकड़कर अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन लड़की धक्का देकर भाग रही है। आरोपी आरक्षक जब कुछ लोगों को वीडियो बनाते हुए देखता है तो वह मौके से भागने लगता है। जाते-जाते वह वीडियो बनाने वाले देख लेने की धमकी भी दे रहा है। पुलिस अफसरों ने इस वीडियो सोशल मीडिया पर देखने के बाद जांच के निर्देश दे दिए हैं।