शिवपुरी
शहर के शिवमंदिर छविगृह के पीछे शनिवार को फांसी पर लटके मिले दीपक (34) पुत्र रामचरण वर्मा की मौत के मामले में रविवार को दो अलग-अलग बयानों से नया मोड़ आ गया है। पुलिस अब इन बयानों के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के समक्ष पहला बयान मृतक दीपक की छह साल की बेटी सुनीता ने देते हुए कहा है कि मम्मी ने 2 अंकल के साथ मिलकर पापा को फंदे पर लटकाया है, दोनों को वो पहले से जानती है।
इधऱ् दूसरे बयान में दीपक की पत्नी का भी कहना है कि वह दोनों युवकों को जानती है। दीपक और दिनेश घर पर आए थे और पति की मारपीट करने लगे, जबकि उस पर कट्टा अड़ा दिया फिर पति को मारकर फांसी पर लटका कर चले गए। इस मामले में कल गृह क्लेश के चलते फांसी लगाने की बात सामने आई थी। प्रथम द्रष्टया पुलिस इस मामले को आत्महत्या ही मान कर चल रही थी, लेकिन जब मृतक की पत्नी और 6 वर्षीय बेटी के बयान पुलिस ने दर्ज किए तो पूरा मामला संदेह के घेरे में नजर आने लगा है।
पुलिस को इनकी तलाश
इस घटना के पीछे सतनवाड़ा निवासी दीपक धाकड़ और बड़ागांव निवासी दिनेश धाकड़ का नाम सामने आया है। पुलिस के अनुसार ये दोनों इस घटना के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। पुलिस अब पीएम रिपोर्ट के इंतजार में है, जिसके बाद मौत की वजह साफ हो सकेगी। फलहाल पुलिस ने मर्ग कायम किया है।