Home स्पोर्ट्स क्रिस गेल ने इस तरह की भारत की तारीफ, पाकिस्तान रह जाएगा...

क्रिस गेल ने इस तरह की भारत की तारीफ, पाकिस्तान रह जाएगा दंग

0
SHARE

नई दिल्ली

वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल ने सोमवार को कहा है कि अगले महीने शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी रहेगा. भारत और पाकिस्तान चार जून को चैम्पियंस ट्रॉफी में आमने-सामने होंगे. गेल ने हालांकि भारत और पाकिस्तान को अपनी पसंदीदा टीमें भी बताया.

एक कार्यक्रम में आए गेल न कहा कि यह टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच होगा और सच कहूं तो यह दोनों टीमें मेरी पसंदीदा टीमें हैं. यह अच्छा मैच होगा और हां, जब आईसीसी टूर्नामेंट की बात आती है तो भारत का पलड़ा हमेशा पाकिस्तान पर भारी होता है. भारत और पाकिस्तान एक जून से 18 जून के बीच इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले इस टूर्नामेंट में ग्रुप-बी में रखे गए हैं. उनके साथ इस ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका भी हैं.

भारत ने पिछले आठ-नौ महीने से उपमहाद्वीप के बाहर कदम नहीं रखा है. ऐसे में इंग्लैंड की परिस्थितियां भारत को मुश्किल में डाल सकती हैं लेकिन गेल का कहना है कि भारतीय बल्लेबाजों को इंग्लैंड में परेशानी नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि मैं नहीं मानता. भारतीय बल्लेबाजी शानदार हैं और उनके पास अनुभव भी है. अच्छी बात यह है कि हर कोई इंग्लैंड में खेला है.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलने वाले गेल का लीग का मौजूदा 10वां संस्करण बेहद खराब रहा. वह इस टूर्नामेंट में बीते संस्करणों की तरह प्रदर्शन नहीं कर सके. गेल ने इस पर कहा कि यह क्रिकेट है और इस तरह की चीजें होती रहती हैं. पिछले संस्करण में हमने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन इस साल हम असफल रहे. इस संस्करण में हम सभी विभागों में संघर्ष करते रहे. हम अब बस इतना कर सकते हैं कि दोबारा एकजुट होकर अगले संस्करण में शानदार वापसी करें.

गेल के हमवतन सुनील नरेन ने इस आईपीएल में बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया है. इस पर गेल ने कहा कि सुनील अच्छा खेल रहे हैं. उन्हें इस तरह खेलता देखने में मजा आता है. वह जिस तरह से छक्के मारते हैं मुझे वो बेहद पसंद हैं.

लोग यह भी कह रहे हैं कि गेल की बैटिंग पर उम्र का असर दिख रहा है।
सही है कि मेरी उम्र बढ़ रही है लेकिन इसके साथ मेरी समझदारी भी बढ़ रही है। आप जितने समझदार होंगे उतने ही ज्यादा समय तक मैदान पर टिके रहेंगे। क्रिकेट मेरे लिए नेचरल है। मैं अपनी आंखें बंद करके भी आसानी से सेंचुरी बना सकता हूं। लोग उम्र की बात करेंगे ही। मगर मेरा मानना है कि अगर मैं फिट हूं तो 100 फीसदी वैसे ही खेलूंगा जैसा कि खेलता आया हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here