Home राज्य मप्र ट्रेन के नीचे फिसला फौजी तो TTE ने लगा दी जान की...

ट्रेन के नीचे फिसला फौजी तो TTE ने लगा दी जान की बाजी

0
SHARE

भोपाल/इटारसी

मदुरै से देहरादून जा रही एक्सप्रेस की बोगी के नीचे आए एक फौजी को दूसरी जिंदगी मिली। यह घटना इटारसी जंक्शन पर जितने भी यात्रियों ने देखी, उनकी सांसें थम गईं। करीब 7 मिनट यह फौजी ट्रेन के नीचे पड़ा रहा। लेकिन एक TTE की तत्परता से उसे जिंदा निकाल लिया गया।

मदुरै-देहरादून एक्सप्रेस का इटारसी जंक्शन पर स्टॉपेज नहीं है। इटारसी से थ्रू निकलते समय यह ट्रेन मंगलवार को प्लेटफार्म नंबर-3 पर रोकी गई थी। ट्रेन के यात्री प्लेटफार्म पर उतरकर चाय-नाश्ता करने लगे। इसी बीच अचानक ट्रेन चलने लगी, तो यात्री अपनी बोगियों की तरफ लपके। पायदान पर कई यात्री लटक गए।

ट्रेन के कोच नंबर 09213 में चढ़ते समय आर्मी का एक जवान पैर फिसलने से ट्रैक के नीचे आ गया। वह प्लेटफार्म और रेल लाइन के बीच सटा रहा। और ट्रेन के दो कोच निकल गए। यह घटना देख रहे टीटीई प्रीतम कुमार तुरंत चलती ट्रेन में चढ़े और चेन खींच दी। इससे गाड़ी रुक गई।

प्लेटफार्म और बोगी के बीच के गेप से सेना के जवान को निकाला जा रहा था कि गाड़ी फिर चल दी। तब टीटीई ने कोच के बीच लगी चॉबी खोलकर ट्रेन रुकवाई। प्वाइंटमैन रामगोपाल ने संबंधित अधिकारियों को वॉकी टॉकी से घटना की सूचना दी। पूरे साढ़े सात मिनट की इस घटना में आर्मी जवान ने मौत को बेहद करीब से देख लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here