अर्जेंटीना
अर्जेंटीना का एक कुत्ता जो अपने बेहोश मालिक का साथ नहीं छोड़ रहा था, देखते ही देखते सोशल मीडिया पर स्टार बन गया है। टॉनी नाम के इस कुत्ते का मालिक अपने घर के बाहर पेड़ की काट-छांट कर रहा था, इसी दौरान वह 6 फीट की ऊंचाई से पेड़ से गिर गया। इसके बाद टॉनी इस घटना में बेहोश हुए अपने मालिक से लिपट कर बैठ गया। जब टॉनी के मालिक को एंम्बुलेंस में चढ़ाया जा रहा था तब भी टॉनी उसका साथ छोडऩे को तैयार नहीं था। वह उछल कर एंम्बुलेंस में चढऩे की कोशिश कर रहा था। बड़ी मुश्किल से उसे एंम्बुलेंस से दूर किया।PunjabKesari
किसी ने कुत्ते की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं और टॉनी कुछ ही वक्त में सोशल मीडिया स्टार बन गया। इलाज के बाद टॉनी के मालिक ने कहा, कि मैं कहीं भी जाऊं, टॉनी मेरे साथ ही जाता है, वह मेरे बिस्तर पर तब तक पड़ा रहता है जब तक मेरी पत्नी उसे भगा ना दे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि एक दिन हमने उसे गली में देखा था और फिर उसे अडॉप्ट कर लिया। उन्होंने कहा कि टॉनी मेरे लिए एक बेटे की तरह है।