Home राज्य चली गई BJP की जवानी, अब नहीं लौटेगी: लालू

चली गई BJP की जवानी, अब नहीं लौटेगी: लालू

0
SHARE

पटना

RJD के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP की जवानी अब खत्म हो गई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि केंद्र में NDA सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी।

लालू शुक्रवार को अपने पुराने अंदाज में नजर आए और BJP पर जमकर बरसे। आयकर विभाग द्वारा उनके परिवार से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी के बाद पहली बार पत्रकारों के सामने आए लालू ने अपने खास अंदाज में BJP पर तंज कसते हुए कहा, ‘गई जवानी फिर न लौटी, चाहे घी मलीदा खाओ।’

लालू ने कहा कि वही BJP वाले हम पर आरोप लगा रहे हैं, जिन्होंने अरबों- खरबों रुपये लूटे हैं। इसके साथ ही RJD प्रमुख ने कहा, ‘लालू ने अब अंगद की तरह पैर टिका दिया है। अब BJP को दिल्ली से हटाकर ही दम लेंगे। केंद्र की NDA सरकार ने तीन साल में इतने गुनाह किए हैं कि वह पांच साल भी पूरे नहीं कर पाएगी।’

RJD प्रमुख ने कहा कि पटना में आगामी 27 अगस्त को समान विचारधारा वाली पार्टियों की प्रस्तावित रैली से BJP डर गई है, तभी उन्हें परेशान करने के लिए आयकर विभाग और अन्य माध्यमों का सहारा ले रही है। इस बारे में लालू ने कहा, ‘हम लोग 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में रैली करेंगे, यह रैली ‘मोदी भगाओ, देश बचाओ’ रैली होगी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here