बैतूल
नेशनल हाइवे 59 ए पर चिचोली (बैतूल) के करीब गोंडूमंडई गांव के पास सड़क के किनारे सुबह की सैर पर निकले बुजुर्गों को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का शिकार होने वालों में चिचोली निवासी कमल पटेल, रविंदराव जैन, नरेंद्र कटारे शामिल हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। डायल 100 मौके पर पहुंची जिसके बाद शवों को अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तीनों शवों का परीक्षण कर परिजनों को सौप दिया गए हैं। पुलिस इस मामले में हरदा रोड किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
प्रत्यशदर्शियों ने बताया कि टक्कर मारने वाला टवेरा वाहन था, जो हरदा की तरफ से आ रहा था। इस वाहन के खेड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त होने और ड्राइवर के भाग निकलने की खबर है। एक साथ तीन बुजुर्ग साथियों की मौत से नगर में मातम पसर गया है।