Home राज्य तमिलनाडु में नई पॉलिटिक्स! मोदी से मिल सकते हैं रजनीकांत

तमिलनाडु में नई पॉलिटिक्स! मोदी से मिल सकते हैं रजनीकांत

0
SHARE

चेन्नै

यदि सवाल किया जाए कि क्या रजनीकांत राजनीति में शामिल होंगे और जवाब मिले कि राजनीति ही रजनीकांत में शामिल हो सकती है तो शायद आपको हैरानी न हो। रजनीकांत की लोकप्रियता को लेकर इस तरह की मजाकिया टिप्पणियां सोशल मीडिया पर आम हैं। बीते कुछ सालों में रजनीकांत के नाम और उनकी साख को बताने वाले ऐसे कई चुटकुले सोशल मीडिया पर चलते रहे हैं। लेकिन इस बार अभिनेता के राजनीति में जाने के सवाल पर गंभीर अटकलें चल रही हैं। रजनीकांत ने जिस तरह के संकेत दिए हैं, उसके मुताबिक वह सियासी रुख अख्तियार कर सकते हैं।

अगर यह सही हुआ तो तमिलनाडु की राजनीति में नए आयाम देखने को मिलेंगे। अपुष्ट खबरों के मुताबिक रजनीकांत जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। पिछले सप्ताह अपने चहेते अभिनेता से मिलने यहां जमा हुए प्रशंसकों के बीच उस समय उत्साह देखने को मिला जब रजनीकांत ने उनसे कहा कि ‘जंग’ के लिए तैयार रहिए। इसे उनके राजनीति में जाने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। दक्षिण भारत खासकर तमिलनाडु की राजनीति में कई फिल्मी कलाकार अपनी किस्मत आजमा चुके हैं।

अब लगता है कि मौजूदा दौर के सुपरस्टार रजनीकांत भी अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद आई राजनीतिक शून्यता की स्थिति में रजनीकांत की यह टिप्पणी सही समय में की गई मानी जा रही है। रजनीकांत के प्रशंसकों को लगता है कि उनके ‘तलाइवा’ या नेता इस खालीपन को भर सकते हैं। हालांकि रजनीकांत के राजनीति में आने की संभावना को लेकर अन्य दलों के नेता इतने उत्साहित नहीं लगते। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पीएमके नेता अंबुमणि रामदौस ने कहा, ‘तमिलनाडु को किसी अभिनेता की नहीं बल्कि पढ़े-लिखे इंसान की जरूरत है।’

रजनी बोले, तमिलों ने नकारा तो सीधे हिमालय ही जाऊंगा
मराठी मूल के और कर्नाटक से तमिलनाडु में आकर बसे रजनीकांत खुद को सच्चा तमिल बताते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं कर्नाटक से हूं फिर भी आपने मुझे स्वीकार किया और आपने मुझे तमिलियन बना दिया। मैं अब विशुद्ध रुप से तमिल हूं।’ रजनीकांत ने कहा था, ‘अगर आप मुझसे बाहर जाने के लिए कहोगे और निकाल फेंकोगे तो मैं केवल हिमालय ही जाउंगा और अन्य किसी राज्य में नहीं जाऊंगा।’ रजनीकांत के राजनीति में जाने की अटकलें कई सालों से चलती रहीं हैं। 1996 में जब उन्होंने जयललिता को वोट नहीं देने का आह्वान जनता से किया था, तब भी उनके राजनीति में जाने की अटकलें चली थीं। उस चुनाव में जयललिता विधानसभा चुनाव हार गई थीं और द्रमुक ने जबरदस्त जीत हासिल की थी।

रजनीकांत खुद की पार्टी बनाएंगे: कांग्रेस
तमिलनाडु कांग्रेस के अध्यक्ष एस. तिरुनावक्करासर ने रविवार को कहा कि उनका मानना है कि तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत किसी राष्ट्रीय या क्षेत्रीय पार्टी में शामिल नहीं होंगे, बल्कि अपनी खुद की पार्टी बनाएंगे। उन्होंने कहा, ‘पिछले 35-40 साल से परिचित एक मित्र के तौर पर मेरा मानना है कि वह किसी राष्ट्रीय या क्षेत्रीय पार्टी में शामिल नहीं होंगे। वह अपनी खुद की पार्टी बनाएंगे।’ उनका बयान उस वक्त आया है जब रजनीकांत ने राजनीति में आने के संकेत दिए हैं। बीजेपी की ओर से भी उनको लुभाने के प्रयास किए गए हैं। कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि अगर रजनीकांत अपनी खुद की पार्टी बनाते हैं तो गठबंधन के बारे में फैसला उन्हीं को करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here