Home देश उन्नाव: पटरी से उतरी ट्रेन, टला बड़ा हादसा कोई हताहत नहीं

उन्नाव: पटरी से उतरी ट्रेन, टला बड़ा हादसा कोई हताहत नहीं

0
SHARE

उन्नाव

उन्नाव रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म नंबर तीन पर रविवार दोपहर लगभग 1:45 पर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं हैं। उन्नाव की एसपी नेहा पांडे ने बताया कि मुंबई से लखनऊ जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 11 डिब्बे उन्नाव रेलवे स्टेशन के प्लैटफार्म नंबर तीन पर पटरी से उतर गए। चूंकि ट्रेन की गति स्टेशन होने के कारण धीमी थी, इस लिये बड़ा हादसा होने से बच गया। बताया जा रहा है कि घटना की वजह से दो ट्रेनें कैंसल की गई हैं अौर एक ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है। घटना की जानकारी के लिए रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 0522 -263 5639 और कंट्रोल रूम नंबर 0522- 2233 042 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

बताया जा रहा है कि ट्रेन पटरी से उतरने के कारण रेलवे पटरी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना के बाद से स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल है। जिन लोगों को मामूली चोटें आईं हैं, उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। वहीं पटरियों के अलावा प्लैटफॉर्म भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि ट्रेन की बोगी नंबर 11 और पैंट्री कार पलटते-पलटते बचे हैं। आगे जाने वाले यात्रियों को बस और लोकल ट्रेनों के जरिए लखनऊ पहुंचाया जा रहा है। कुछ यात्रियों का कहना है कि स्टेशन पर यात्रियों के लिए पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं है। ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उधर लखनऊ जोन के ADG अभय कुमार प्रसाद ने घटना में किसी प्रकार के आतंकी ऐंगल से इनकार किया है।

दो ट्रेन कैंसल, एक डायवर्ट
ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह से रूट की डाउन लाइन बंद कर दी गई है, जबकि अप लाइन चालू है। घटना की वजह से दो ट्रेनें कैंसल की गई हैं, वहीं एक ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है। कैंसल ट्रेनों में 24228 और 14124 नंबर की ट्रेनें हैं, वहीं डायवर्ट ट्रेन का नंबर 12876 है। रेलवे के अलावा उन्नाव प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। वहीं नॉर्दर्न रेलवे के जीएम भी जल्द ही मौके पर पहुंचने वाले हैं। ट्रेन की बोगियों के पटरी से उतरने के कारणों की जांच की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here