Home स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग में नहीं खेल सकते पाकिस्तानी खिलाड़ी: सरकार

प्रो कबड्डी लीग में नहीं खेल सकते पाकिस्तानी खिलाड़ी: सरकार

0
SHARE

सरकार ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को प्रो कबड्डी लीग खेलने पर रोक दिया गया है. इस बारे में सरकार ने सोमवार को साफ़ कर दिया कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद और हिंसा के बीच पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कॉम्पिटिशन में हिस्सा नहीं लेने दिया जा सकता.बताते चलें कि अगले महीने 25 जून से प्रो कबड्डी का पांचवा एडिशन शुरू होगा. 25 जून को पुन्हेंरी पलटन और तेलुगु टाइटंस के बीच पुणे में मैच है.

सीजन-5 के लिए जारी नीलामी के ड्राफ्ट में नाम शामिल होने के बावजूद 10 पाकिस्तानी खिलाड़ी लीग में नहीं खेल पाएंगे. सोमवार को राजधानी दिल्ली में आयोजित नीलामी प्रक्रिया में आयोजक स्टार स्पोर्ट्स ने इसकी घोषणा की. दो दिनों तक चलने वाली नीलामी प्रक्रिया के लिए पाकिस्तान के 10 खिलाड़ियों को ओवरसीज वर्ग (विदेशी खिलाड़ियों के वर्ग) में शामिल किया गया था.

प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को न खिलाने के फैसले पर भारत सरकार का कहना है कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति में पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी भारत में जारी किसी भी लीग का हिस्सा नहीं बन सकता. युवा मामलों एवं खेल मंत्री विजय गोयल ने ट्वीट कर सरकार के इस फैसले की जानकारी दी.

टीम के मालिकों से जब इस बारे में पूछा गया, तो उनका कहना था कि सरकार का फैसला सर्वोपरि है और इसमें वे किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं कर सकते.इस मामले पर भारतीय कबड्डी टीम और यू-मुंबा के कप्तान अनूप कुमार का कहना है कि उन्हें लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खेलने से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन यह सब जानते हैं कि अंतिम फैसला सरकार का होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here