Home राज्य मप्र भाजयुमो की टीम घोषित, एक भी नेता पुत्र को जगह नहीं

भाजयुमो की टीम घोषित, एक भी नेता पुत्र को जगह नहीं

0
SHARE

भोपाल

करीब आठ महीने बाद घोषित हुई भारतीय जनता युवा मोर्चा की टीम में किसी भी बड़े नेता पुत्र को जगह नहीं मिली है। 35 साल की उम्र के बंधन की वजह से पुरानी टीम के ज्यादातर लोग बाहर हो गए हैं। युवा मोर्चा में प्रदीप नायर और कृष्णपाल सिंह झाला को महामंत्री बनाया गया है, दोनों ही मालवा क्षेत्र से आते हैं। वहीं मोर्चा के भोपाल जिला अध्यक्ष रहे अंशुल तिवारी सहित 6 लोगों को उपाध्यक्ष बनाया गया है।

अंशुल संगठन महामंत्री सुहास भगत के नजदीकी माने जाते हैं। अंशुल तिवारी पर आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले ध्रुव सक्सेना को प्रमोट करने के आरोप लगे थे। सक्सेना खुद को अंशुल तिवारी की कार्यकारिणी में प्रवक्ता के तौर पर पेश करता था। मोर्चे के ज्यादातर नए प्रदेश प्रभारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े हुए हैं। इसके साथ ही केंद्र द्वारा तय उम्र सीमा का भी कार्यकारिणी में ध्यान रखा गया है। दो या तीन लोगों को छोड़कर सभी पदाधिकारी नए हैं।

कांग्रेसी परिवार के सदस्य को बनाया प्रदेश मंत्री
युवा मोर्चा में सीहोर जिले के नीरज भाटी को प्रदेश मंत्री बनाया गया है। नीरज भाटी इससे पहले भाजपा या युवा मोर्चा के किसी पद पर नहीं रहे। नीरज के पिता कांग्रेस से जुड़े रहे हैं और सुरेश पचौरी के नजदीकी माने जाते हैं। सूत्रों के मुताबिक भाटी और सह मीडिया प्रभारी आदित्य दीक्षित का नाम सीएम हाउस की तरफ से आया है।

शिवम तिवारी पर एफआईआर की तलवार लटकी
युवा मोर्चा में मीडिया प्रभारी बनाए गए जबलपुर के शिवम तिवारी पर भी एफआईआर की तलवार लटकी हुई है। सूत्रों के मुताबिक शिवम तिवारी नागरिक आपूर्ति निगम में ट्रांसपोर्टर हैं। कुछ समय पहले तिवारी ने निगम के गोदामों से ज्यादा मात्रा में अनाज उठाया था। जिसमें करीब 5 से 6 करोड़ रुपए की गड़बड़ी पकड़ी गई थी। इसके बाद नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा जांच की गई और कलेक्टर को शिवम तिवारी पर एफआईआर कराने के निर्देश दिए। निगम के एमडी फैज अहमद किदवई ने इस बात की पुष्टि की है कि निगम ने तिवारी के ख्ािलाफ एफआईआर कराने के लिए कहा है।

ये है नई टीम
उपाध्यक्ष : वैभव पंवार सिवनी, गौरव रणदिवे इंदौर, जितेंद्र सोनी अनूपपुर, विनय जैन ग्वालियर, अंशुल तिवारी भोपाल, सुदीप भदौरिया भिंड
महामंत्री : प्रदीप नायर इंदौर, कृष्णपाल सिंह झाला उज्जैन
मंत्री : डॉ. विक्रम सिंह सीधी, प्रीतम लोधी दमोह, दीपक उईके बैतूल, नीरज भाटी सीहोर, अश्विन राय भोपाल, विनय सांगते देवास
कोषाध्यक्ष : चंद्रप्रकाश मिश्रा, ग्वालियर
कार्यालय मंत्री : दीपेंद्र सिंह पाल, रायसेन
सह कार्यालय मंत्री : विनय तिवारी रीवा, सीएम धाकड़ नीमच
मीडिया प्रभारी : शिवम तिवारी, जबलपुर
सह मीडिया प्रभारी : अनूप पौराणिक भोपाल, शिशिर बड़कुल दमोह, आदित्य दीक्षित इंदौर, रविंद्र सिंह किरार मुरैना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here