भोपाल
मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक बहुत ही भावुक कर देने वाला विडियो सामने आया है। यह विडियो रेलवे ट्रैक के पास रहस्यमय परिस्थितियों में मृत मिली एक महिला से संबंधित है। विडियो में महिला की बच्ची उसके साथ ही है। बच्ची को शायद पता भी नहीं है कि मां की मौत हो चुकी है। भूख से बेहाल बच्ची अपनी मृत मां के सीने से चिपटी हुई दूध पीने की कोशिश कर रही है।
दमोह की चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (CWC) के चेयरमैन सुधीर विद्यार्थी ने बताया कि इस दृश्य को जिसने भी देखा वह रो पड़ा। 35 साल की इस महिला की डेड बॉडी मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मालिया के घर के पास स्थित रेलवे फाटक के नजदीक से बरामद की गई। बच्ची एक साल से थोड़ा ही बड़ी है।
दमोह कोतवाली के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि महिला चलती ट्रेन से गिर गई। चोट की वजह से उसकी जान चली गई। बच्ची मां के मृत शरीर के साथ चिपटी रही। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सुधीर विद्यार्थी ने बताया कि जब वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो बच्ची महिला को जगाने की कोशिश करते हुए स्तनपान कर रही थी।