पाकिस्तान में इंटर क्लब क्रिकेट चैंपियनशिप के मुकाबले में 26 वर्षीय बिलाल इरशाद अहमद नाम के खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए इतिहास रच दिया। 50 ओवर के मैच में इस खिलाड़ी ने ट्रिपल सेंचुरी लगाने का कारनामा कर दिखाया। बिलाल ने महज 175 गेंदों पर 9 छक्के और 42 चौकों की मदद से नाबाद 320 रन बनाए।
पीसीबी फजल मोहम्मद इंटर क्लब क्रिकेट चैंपियनशिप टूर्नमेंट में अल रहमान सीसी के खिलाफ खेलते हुए शहीद अलम बक्स क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी बिलाल ने जाकिर हुसैन के साथ दूसरे विकेट के लिए 364 रनों की पार्टनरशिप की। इसकी बदौलत टीम ने 50 ओवर में 556 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। शहीद अलाम बक्स क्लब ने इस मैच को 411 रनों से जीता।
इस टूर्नमेंट में पाकिस्तान के 98 जिलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। घरेलू क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इस टूर्नमेंट को शुरू किया गया है, जिसमें कुल 2,836 क्लब के बीच 5 हजार से अधिक मैच खेले जाएंगे। वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो सर्वाधिक स्कोर का रेकॉर्ड भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों का स्कोर खड़ा किया