Home विदेश जकार्ता में सीरियल बम धमाके, हमलावर सहित एक पुलिस अधिकारी की मौत

जकार्ता में सीरियल बम धमाके, हमलावर सहित एक पुलिस अधिकारी की मौत

0
SHARE

जकार्ता

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के पूर्वी हिस्से में एक बस अड्डे के नज़दीक बुधवार को दो बम धमाके हुए. हादसे में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई है. साथ ही संदिग्ध आत्मघाती हमलावर के भी मारे जाने की आशंका है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विस्फोट में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें कई पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं.

एक समाचार चैनल ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से कहा, ‘पहला विस्फोट बहुत भीषण था और दूसरा उससे थोड़ा हल्का. मैंने शरीर के चीथड़े देखे.’ अब तक किसी संगठन ने हमलों की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन हमले के तरीके को देखकर पुलिस की ओर से शक जताया जा रहा है कि ये घरेलू आतंकियों का काम हो सकता है. हाल के सालों में यहां इस तरह से आतंकी हमले देखे गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here