Home राज्य बिहार: चलती बस में लगी आग, 9 की मौत, 12 घायल

बिहार: चलती बस में लगी आग, 9 की मौत, 12 घायल

0
SHARE

पटना

बिहार के नालंदा जिले के हरनौत में चलती बस में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है। यह बस पटना से शेखपुरा जा रही थी। बता दें कि हरनौत पटना से 50 किमी दूर है।  हादसा हरनौत में हुआ। बताया जा रहा है कि आग बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। बस में 40 से 50 लोग सवार थे। आग लगने के बाद लोगों के बीच डर फैल गया। बस में जो लोग पीछे बैठे थे वे निकल नहीं पाए।

शुरुआत में स्थानीय लोगों ने बस में लगी आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वे आग पर काबू न पा सके। बस से 9 शव निकाले गए हैं। एसपी कुमार आशीष ने बताया कि मरने वालों में 9 एडल्ट और एक बच्चा शामिल है। आग किस वजह से लगी इसका पता नहीं चल पाया है। बिहार सरकार ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों को 4 लाख रुपए की मदद देने का एलान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here