लखनऊ
यूपी में बढ़ते अपराध और जातीय हिंसा की घटनाओं पर चुप्पी तोड़ते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें विरासत में जंगलराज और अराजकता मिली थी, लेकिन राज्य में कानून का राज होगा। गौरतलब है कि योगी सरकार की कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर नाकामी को लेकर काफी आलोचना हो रही है। सहारनपुर में जातीय हिंसा की आग अभी थमी भी नहीं थी कि जेवर में मर्डर और कथित गैंगरेप ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर उठ रहे सवालों को और बल दे दिया।
सीएम बनने के बाद पहली बार काशी पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश बड़ा राज्य है। जब हम सत्ता में आए, हमें विरासत में जंगलराज और अराजकता मिली, लेकिन, हां घटनाएं हुईं हैं।’ जेवर गैंगरेप और सहारनपुर जातीय हिंसा पर जवाब देते हुए योगी ने कहा, ‘ये सभी घटनाएं बहुत जल्दी ही सामने आ गईं। हम जल्द ही उनपर विराम लगाएंगे। हम यूपी में कानून का राज स्थापित करेंगे।’
बता दें कि यूपी में योगी सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। सहारनपुर हिंसा, मथुरा में डकैती और हत्याकांड, फिर जेवर में हुई हत्या और कथित गैंगरेप की घटनाओं से योगी सरकार कठघरे में है। वहीं, राज्य के डेप्युटी सीएम दिनेश शर्मा ने कानपुर में कहा कि यूपी में भारी पैसा फेंककर जातियों और संप्रदायों को लड़ाने की साजिश हो रही है। बीते दिनों प्रदेश में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली कुछ घटनाएं हुई हैं।