भोपाल
डायल 100 को शुक्रवार रात 11 बजे के करीब किसी अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर भोपाल व हबीबगंज स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद ही डायल 100 ने तत्काल कंट्रोलरूम को सूचित किया और वहां से दोनों स्टेशनों पर आरपीएफ को अलर्ट किया गया। आरपीएफ अधिकारियों के मुताबिक सूचना मिलते ही दो अलग-अलग टीमों ने जीआरपीएफ और स्थानीय थानों के बल को साथ लेकर डॉग स्क्वायड के साथ रात 11.30 बजे दोनों स्टेशनों पर सर्चिंग शुरू कर दी। इसके बाद दोनों स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई।
सभी प्लेटफार्मों, पार्किंग, स्टेशन परिसर, प्रतिक्षालय समेत सभी स्थानों पर देर रात तक सर्चिंग की गई। इस दौरान संदिग्ध वस्तुओं की भी जांच की गई। कुछ यात्रियों को बैगों की भी तलाशी ली गई। रात 1.30 बजे दोनों स्टेशनों पर जांच में कुछ नहीं मिला। इधर डॉयल 100 से जानकारी लेकर जिस नंबर से फोन किया गया था उसकी भी पड़ताल शुरू कर दी गई है।