नई दिल्ली
महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर को पूर्व क्रिकेटर और उनके बचपन के दोस्त विनोद कांबली ने एक बार फिर याद किया है। इस बार कांबली ने ट्विटर पर अपने बचपन के दोस्त के लिए खास भावुक संदेश लिखा है। कांबली ने मास्टर के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है और इस तस्वीर के साथ कॉमेंट किया है, ‘डियर मास्टर ब्लास्टर, आई लव यू’। हालांकि यह साफ नहीं है कि अचानक विनोद कांबली ने सचिन तेंडुलकर को क्यों याद किया है। इस ट्वीट में कांबली ने इसकी कोई वजह नहीं बताई है।
वैसे इन दिनों मास्टर ब्लास्टर की फिल्म ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ रिलीस हुई है। तो माना जा रहा है कि शायद कांबली ने इस फिल्म को देखने के बाद अपने दोस्त को यह भावनात्मक संदेश देकर याद किया है। विनोद कांबली और सचिन तेंडुलकर की दोस्ती के किस्से सालों से ही चर्चित रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ सालों से दोनों के रिश्तों में कुछ खटास सी आ गई। कांबली ने अपनी नाकामयाबी का आरोप जाने-अनजाने में सचिन तेंडुलकर पर मढ़ दिया। इसके बाद इन दोनों जिगरी दोस्तों के बीच में संबंध सामान्य नहीं दिखे।
ये दोनों खिलाड़ी देश भर में पहली बार चर्चा में तब आए थे, जब ऑल इंडिया लेवल पर सचिन तेंडुलकर और विनोद कांबली ने हैरिस शील्ड में 664 रनों की रेकॉर्ड साझेदारी की थी। इसके बाद ये दोनों खिलाड़ी क्रिकेट में नए-नए कीर्तिमान अपने नाम करते चले गए। लेकिन इटरनैशनल स्तर पर विनोद कांबली का करियर अस्थिर रहा और उनका करियर ग्राफ फीका होने लगा, जबकि सचिन तेंडुलकर ने इंटरनैशनल स्तर पर बल्लेबाजी के सभी रेकॉर्ड्स पर अपना नाम लिख दिया।
इस ट्वीट से माना जा रहा है कि शायद विनोद कांबली सब कुछ भुलाकर फिर से अपने दोस्त सचिन तेंडुलकर से जुड़ना चाह रहे हैं। कांबली के इस ट्वीट पर किसी ने कांबली के तेंडुलकर पर दिए किसी पुराने बयान को लेकर भी सवाल किया। जिस पर कांबली ने सफाई दी है। कांबली ने लिखा कि लोगों ने मेरी और सचिन की तुलना की है। अन्यथा यह उनके लिए नहीं कहा गया है।