ढाका
बांग्लादेश के तटीय इलाकों में मंगलवार तड़के भीषण चक्रवाती तूफान ‘मोरा’ कहर बरपा सकता है। मौसम विभाग ने दो समुद्री बंदरगाहों के लिए 10 के स्केल पर सर्वोच्च स्तर की चेतावनी जारी की है। इस बीच बांग्लादेश को ‘मोरा’ के प्रकोप से बचाने के लिए भारतीय नौसेना पूरी तरह तैयार है। नौसेना को पूर्वी बेड़े के पोतों को तैयारी के उच्चतम स्तर पर रखा गया है, ताकि यदि मोरा नाम का चक्रवात बांग्लादेश के इलाकों को अपनी चपेट में ले तो पड़ोसी देश को तुरंत मदद मुहैया कराई जा सके।
मौसम विभाग ने एक विशेष बुलेटिन में कहा गया है कि कि चटगांव और कॉक्स बाजार के बंदरगाहों पर चक्रवाती तूफान की चेतावनी को बड़े खतरे के सिग्नल संख्या 10 के स्तर पर जारी किया गया है।विभाग ने कहा कि चक्रवाती तूफान के उत्तरी दिशा में बढ़ने और मंगलवार सुबह चटगांव तथा कॉक्स बाजार में पहुंचने से भयावह तूफान का खतरा है। तूफान मोरा में समुद्री बंदरगाहों और तटीय क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश हो सकती है और प्रचंड हवाएं चल सकती हैं।
आपदा प्रबंधन मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ’19 दक्षिण पूर्व जिलों में स्थानीय प्रशासन और स्वैच्छिक एजेंसियों ने लोगों से तूफान के लिए बनाए गए आश्रयस्थलों में जाने को कहा गया है। हमें उम्मीद है कि सोमवार शाम तक उनमें से अधिकतर सुरक्षित पहुंच गए होंगे।’
आपदा प्रबंधन निदेशक अबू सैयद मोहम्मद हाशिम ने कहा कि सशस्त्र बलों समेत कई एजेंसियों के कर्मियों के साथ चिकित्सा और बचाव दलों को तत्काल कार्रवाई के लिहाज से तैयार रहने को कहा गया है। दक्षिण पूर्व बंदरगाह शहर चटगांव के अधिकारियों ने कहा कि देश के मुख्य बंदरगाह पर परिचालन निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं।
गृह जल परिवहन अधिकारियों ने आंतरिक मार्गों पर फेरी या मोटरचालित नौकाओं का परिचालन रोक दिया है और तटीय क्षेत्रों में रहने वालों से तत्काल शरण लेने को कहा गया है। मौसम विभाग के बुलेटिन के मुताबिक उत्तर की खाड़ी और उससे सटी पूर्वी मध्य खाड़ी पर चक्रवाती तूफान एक भीषण तूफान में बदल गया है। अधिकारियों के मुताबिक वे मौसम पर नजर रख रहे हैं और किसी भी तरह के हालात के लिए तैयार हैं।