बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी प्रैक्टिस मैच में 325 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 84 रन पर ऑलआउट हो गई.बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज़्यादा रन मेहदी हसन (24) ने बनाए. भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव ने 3-3 विकेट झटके.
बांग्लादेश की खराब शुरुआत
पहला विकेट सौम्य सरकार का गिरा. सरकार 2 रन बनाकर उमेश यादव की बॉल पर कैच आउट हुए. फिर सब्बीर रहमान बिना खाता खोले उमेश यादव की बॉल पर बोल्ड हो गए. तीसरा विकेट इमरुल कायेस का गिरा. कायस 7 रन बनाकर भुवनेश्वर की बॉल पर कैच आउट हुए. शाकिब उल हसन 7 रन बनाकर भुवनेश्वर की गेंद पर कैच आउट हुए. महमुदुल्ला बिना खाता खोले भुवनेश्वर की बॉल पर विकेटकीपर कार्तिक को कैच दे बैठे.
मुसद्दक हुसैन बिना खाता खोले उमेश यादव की बॉल पर कैच आउट हुए. मुश्फिकुर रहीम 13 रन बनाकर शमी की बॉल पर जडेजा को कैच थमा बैठे. मेहदी हसन 24 रन बनाकर बुमराह की बॉल पर कैच आउट हुए.इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 324 रन बनाए. टीम इंडिया के दिनेश कार्तिक (94) और हार्दिक पंड्या (80) का अहम योगदान रहा.
आया हार्दिक का तूफान…
हार्दिक पंड्या उस वक्त क्रीज़ पर उतरे जब भारत पांच विकेट गंवा चुका था और स्कोर था 208. पंड्या ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए 80 रन ठोके. जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल हैं. रवींद्र जडेजा ने भी उनका साथ निभाया और दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करेत हुए 86 रन की साझेदारी की. रवींद्र जडेजा 32 रन बनाकर रुबल हुसैन की बॉल पर कैच आउट हुए.
कार्तिक-धवन ने खेली शानदार पारी
उससे पहले दिनेक कार्तिक ने अच्छी बैटिंग करते हुए 94 रन बनाए. जिसमें 8 चौके और एक छक्का था. हालांकि कार्तिक शतक पूरा नहीं कर पाए और 94 रन पर रिटायर्ड हर्ट होकर वापस पवेलियन लौट गए. ओपनिंग बल्लेबाज़ शिखर धवन ने भी 60 रन की पारी खेली और इस्लाम की बॉल पर कैच आउट हुए.
रोहित की खराब शुरुआत
रोहित शर्मा की शुरुआत बेहद ख़राब रही. वो एक रन बनाकर पहले ओवर में ही आउट हो गए. रोहित रूबल हुसैन की बॉल पर बोल्ड हो गए. उसके बाद अजिंक्य रहाणे 11 रन बनाकर मुस्तफिज़ुर रहमान की बॉल पर बोल्ड हो गए. केदार जाधव 31 रन बनाकर इस्लाम की बॉल पर आउट हो गए.
बांग्लादेश ने जीता टॉस
इससे पहले मंगलवार को जारी वॉर्मअप मैच में बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला कि. इस मैच के लिए बांग्लादेश टीम की कमान हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन को सौंपी गई है.बीमार होने के कारण पिछले अभ्यास मैच में अनुपस्थित रहे भारत के अनुभवी बल्लेबाज़ युवराज सिंह और पारिवारिक ज़िम्मेदारी निभाने के बाद रविवार को टीम के साथ जुड़े रोहित शर्मा इस मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल हैं.मौजूदा चैंपियन भारत चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपना दूसरा अभ्यास मैच खेल रहा है. उसने पहले मैच में न्यूज़ीलैंड को 45 रनों से हराया था.