Home बॉलीवुड सही सलामत है शाहरुख ख़ान, अफ़वाहों पर न करें यकीन

सही सलामत है शाहरुख ख़ान, अफ़वाहों पर न करें यकीन

0
SHARE

मुंबई

शाहरुख ख़ान पूरी तरह सुरक्षित और किसी भी ख़तरे से दूर हैं. आनंद एल राय की फ़िल्म की शूटिंग के दौरान हुए एक हादसे में शाहरुख की मौत की ख़बरें आ रही थीं.लेकिन फ़िल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय ने न्यूज़18 से बात की और बताया कि शाहरुख पूरी तरह से स्वस्थ हैं. राय ने कहा कि अफवाहों पर यकीन ना करें. स्टार्स के आस-पास हुए छोटे से हादसों को भी ख़बर बना दिया जाता है.

उन्होंने स्पष्ट किया कि शाहरुख फ़िट हैं और 9 या 10 जून को फ़िल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल पूरा होने वाला है.बता दें कि शाहरुख इन दिनों आनंद एल राय की आने वाली फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फ़िल्म में शाहरुख एक बौने का किरदार निभा रहे हैं. फ़िल्म में उनके साथ कटरीना कैफ़ मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी.इस फ़िल्म की शूटिंग के लिए मुंबई में फ़िल्मसिटी के अन्दर मेरठ शहर का एक सेट बनाया गया था.

कुछ समय पहले ये ख़बर आई थी कि इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान सेट की छत गिर जाने से शाहरुखघायल हो गए थे.लेकिन अब पुष्टि हो गई है कि शाहरुख हादसे वाली जगह से दूर थे और उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है.आनंद एल राय की इस फ़िल्म का नाम अभी तय नहीं हो पाया है. इस फ़िल्म के 2018 में रिलीज़ होने की संभावना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here