नई दिल्ली
तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर इजाफा कर दिया है। पेट्रोल के कीमत में 1.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 89 पैसे लीटर की बढ़ोतरी की गई है। नई कीमतें गुरुवार रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी। वैश्विक तेल में बाजार में क्रूड की कीमतों में इजाफे के चलते यह इजाफा हुआ है। इससे पहले 15 मई को ही पेट्रोल की कीमत में 2.16 रुपये लीटर और डीजल की कीमत में 2.10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ था। बीते चार सप्ताह से तेल की कीमतों में लगातार इजाफे का दौर है।
देश की तीन सरकारी तेल कंपनियां इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन वैश्विक बाजार के मुताबिक कीमतों की समीक्षा करती हैं। गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल कीमतों में कमी या बढ़ोतरी का फैसला अब सरकार नहीं करती, बल्कि वैश्विक बाजार के मुताबिक कंपनियां ही निर्णय लेती हैं।