रामायण बनाने वाले रामानंद सागर एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार इसका कारण रामानंद सागर खुद नहीं, बल्कि उनकी पोती साक्षी चोपड़ा हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर इस समय धमाल मचा रही है.साक्षी एक सिंगर हैं, जिन्होंने लंदन के ट्रिनिटी कॉलेज से पाश्चात्य संगीत में पढ़ाई की है.
साक्षी अपने अपने म्यूजिक या आवाज़ को लेकर नहीं बल्कि अपनी हॉट तस्वीरों के कारण खबरों में छाई हुई हैं.साक्षी न्यू इंस्टाग्राम स्टार बनी हुईं हैं. जिसे आप अवॉइड नहीं कर सकते.साक्षी की उम्र महज 19 साल है. और 17 की उम्र से ही परफॉर्म कर रहीं हैं.साक्षी के परिवार को भी उनसे काफी उम्मीदें हैं कि वो उनके परिवार का नाम रोशन करेंगी.