चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का बारिश के चलते धुल गया. लगातार बारिश की खलल के बाद मैच रैफरी ने दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया. बारिश के चलते आखिरी बार मैच रोके जाने के समय ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए थे. उसे 33 ओवर में 235 रन का लक्ष्य मिला था.
ऑस्ट्रेलियाई पारी में दो बार बारिश ने बाधा डाली. इसके चलते उसके टारगेट में भी बदलाव हुआ. पहले उसे 292 का लक्ष्य मिला था लेकिन बारिश के दखल के बाद इसे बदलकर 235 रन कर दिया. साथ ही ओवर्स की संख्या भी घटाकर 33 कर दी गई.
इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 291 रन बनाए. टॉस जीतकर पहले खेलते हुए कीवी टीम की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने शतक (100) लगाया. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी (52/6) ने न्यूजीलैंड की पारी को उड़ान भरने से रोक दिया.
न्यूजीलैंड की शुरुआत सधी हुई रही और पहले विकेट के लिए मार्टिन गुप्टिल और ल्यूक रोंकी ने 40 रन जोड़े. गप्टिल 26 रन बनाने के बाद हेजलवुड की गेंद पर लपके गए. इसके बाद रोंकी (65) ने कप्तान विलियमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़े.
रोंकी 43 गेंद में नौ चौके और तीन छक्कों से सजी अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद जॉन हेस्टिंग्स के शिकार हुए. विलियमसन ने रॉस टेलर(46) के साथ तीसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़कर टीम को बड़े स्कोर की पटरी पर डाल दिया.
लेकिन टेलर के जॉन हेस्टिंग्स की गेंद पर आउट होने के बाद कीवी टीम लड़खड़ा गई. उसके आखिरी के सात विकेट 85 रन जोड़कर गिर गए. हालांकि इसी बीच विलियमसन ने अपना नौंवा वनडे शतक पूरा किया. शतक पूरा करने के कुछ देर बाद ही वे रन आउट हो गए. इसके बाद बाकी बल्लेबाज ‘तू चल मैं आया’ की तर्ज पर घुटने टेक बैठे.
हेजलवुड ने न्यूजीलैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों को टिकने ही नहीं दिया. उन्होंने 52 रन देकर छह विकेट झटके. इससे पहले बारिश की खलल के चलते ओवर्स की संख्या घटाकर 46 कर दी गई.