भोपाल
बोट क्लब में भोपाल उत्सव के आयोजन के दौरान आतिशबाजी का स्थल चयन करना महंगा पड़ गया। पहाड़ी के ऊपर से आतिशबाजी कराई जा रही थी। बोट क्लब से लगे पहाड़ी क्षेत्र में सूखी झाड़ियां थीं, जिससे आग लग गई। कार्यक्रम के दौरान मौके पर ही तीन फायर फाइटर और पांच फायर बुलेट मौजूद थे। जिनकी मदद से करीब 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। बताया जाता है कि यदि पहाड़ी की झाड़ियों में आग फैल जाती तो इसे बुझाना मुश्किल हो जाता। क्योंकि पहाड़ी के ऊपर तक पाइप लाइन पहुंचाना और प्रेशर से पानी पहुंचाना मुश्किल होता।