Home राज्य मप्र चेतक ब्रिज पर रोड क्रॉस कर रहे युवक को लो फ्लोर बस...

चेतक ब्रिज पर रोड क्रॉस कर रहे युवक को लो फ्लोर बस ने कुचला

0
SHARE

भोपाल

एक तेज रफ्तार लो फ्लोर बस की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। हादसा चेतक ब्रिज पर शुक्रवार दोपहर को हुआ। मृतक रोड क्रॉस कर रहा था। शुक्रवार दोपहर चेतक ब्रिज के नीचे रेलवे क्रासिंग के पास रोड क्रॉस कर रहे अरुण सक्सेना (29) को तेज रफ्तार लो फ्लोर बस ने कुचल दिया। इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक मकान नम्बर सी-12 कस्तूरबा नगर में रहता था। हादसा करने वाली लोफ्लोर बस का नंबर एमपी04 पीए 3305 बताया गया है। पुलिस के मुताबिक, हादसे के बाद बस ड्रायवर मौके से फरार हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here