हमेशा विवादों में रहने वाले रामगोपाल वर्मा एक बार फिर धमाका करने वाले हैं. रामू एक अपनी शॉर्ट फिल्म ‘ मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है’ को यू-ट्यूब पर रिलीज किया है. साढ़े 11 मिनट की इस फिल्म को रामू महिला सशक्तिकरण पर आधारित फिल्म बता रहे हैं.
रामू की ये फिल्म देश में महिलाओं की सेक्सुअल फ्रीडम पर सवाल खड़े करती हैं. एक लड़की जब अपने माता पिता को ये कहती है कि वो सनी लियोनी बनना चाहती है तो हर कोई स्तब्ध रह जाता है. लड़की अपने बात को रखने के लिए तर्क भी देती है.
यह रामू की पिछली फीचर फिल्मों से काफी अलग है. बेहद बोल्ड और बिंदास तरीके से इसमें बात को रखा गया है. फिल्म में मकरंद देशपांडे, दिव्या जगदाले और नैना गांगुली मुख्य भूमिकाओं में हैं.