Home राज्य मध्य और उत्तर भारत में 9 से 15 जून के बीच दस्तक...

मध्य और उत्तर भारत में 9 से 15 जून के बीच दस्तक देगा मॉनसून

0
SHARE

भीषण गर्मी से जूझ रहे उत्तर भारत को मॉनसून की बहार के लिए कुछ दिनों का और इंतजार करना होगा। मध्य भारत और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों को छोड़ मॉनसून 9 से 15 जून के बीच में इन इलाकों में दस्तक देगा। गर्मी से बेहाल यूपी के कुछ शहरों और बिहार में प्री-मॉनसून ने लोगों को गर्मी से कुछ राहत दी है।

तपती गर्मी से झुलस रहे भारत के लिए मौसम विभाग अच्छी खबर लाया है। मौसम विभाग ने मॉनसून पर अपना पुराना अनुमान बढ़ा दिया है। विभाग के मुताबिक, अब इस साल जून से सितंबर के दौरान औसत का 98 फीसदी बारिश का अनुमान है। सबसे अच्छी बारिश मध्य भारत में होने की संभावना है। मध्य भारत में औसत का 100 फीसदी बारिश का अनुमान है वहीं पश्चिम-उत्तर भारत में औसत का 96 फीसदी बारिश का अनुमान है।

गर्मी से बेहाल बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में मॉनसून जल्द ही पहुंचने वाला है। इन इलाकों में मॉनसून की पहली फुहार 13 जून के आसपास देखने को मिल सकती है। उत्तर भारत में गर्मी से बहुत जल्दी राहत नहीं मिलने वाली। अनुमानों के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में पारा 40 डिग्री के आसपास ही रहेगा।

मौसम विभाग का कहना है कि ‘अलनीनो’ की आशंका खत्म हो गई है, इसलिए मॉनसून पर अनुमान बढ़ाया गया है। इस महीने के अंत तक मॉनसून पूरे देश में फैल जाएगा। हालांकि केरल में समय से पहले दस्तक देने के बाद मॉनसून की चाल थोड़ी धीमी पड़ गई है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक कर्नाटक में मॉनसून को आने में थोड़ा और वक्त लग सकता है। इससे पहले 5 जून तक मॉनसून को कर्नाटक में दस्तक देने का अनुमान था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here