Home बॉलीवुड पाकिस्‍तानी फिल्‍मों में काम करना चाहते हैं परेश रावल, बोले- कलाकार बम...

पाकिस्‍तानी फिल्‍मों में काम करना चाहते हैं परेश रावल, बोले- कलाकार बम नहीं फेंकते

0
SHARE

अभिनेता और राजनेता परेश रावल ने कहा कि वह पाकिस्तानी धारावाहिकों और फिल्मों में काम करना पसंद करेंगे. उन्‍होंने कहा कि कलाकार और क्रिकेटर बम नहीं फेंकते. लेखिका अरूंधती राय को लेकर दिए बयान के चलते परेश रावल चर्चा में थे. उन्‍होंने कहा था कि कश्मीर में पत्थरबाजों के सामने उन्हें सेना की जीप पर बांधा जाना चाहिए.

परेश रावल ने बताया, ‘हां, मैं पाकिस्तानी फिल्मों और धारावाहिकों में काम करना पसंद करूंगा. मैं हमसफर जैसे सभी पाकिस्तानी धारावाहिकों को पसंद करता हूं. जिस तरह वे अभिनय करते हैं, कहानी, लेखन, भाषा.. यह सबकुछ अच्छा है. मुझे महसूस होता है कि हमारे शो उबाऊ हैं.’

निर्माता-निर्देशक करन जौहर की फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान को उड़ी हमले के कारण पिछले साल इस फिल्म की रिलीज से पहले राजनीतिक दलों की नाराजगी झेलनी पड़ी थी. इसके बाद पाकिस्‍तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर रोक लगाने की मांग भी उठी थी.

भाजपा सांसद परेश रावल ने कहा कि सिनेमा और क्रिकेट दोनों देशों के बीच अंतर को पाटते हैं. उन्होंने कहा, ‘कलाकार और क्रिकेटर बम नहीं फेंकते. वे आतंकवादी नहीं हैं, बजाय इसके वह दोनों देशों के बीच की दूरी को पाटते हैं. जब मन अच्छा न हो तब उस मुद्दे को उठाने का क्या औचित्य है? यह बेहतर है कि आप अपने देश के साथ रहें.’ उन्‍होंने कहा कि वह पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध के पक्ष में नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here