नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलते वक्त ‘छोटे कपड़े’ पहनने के लिए प्रियंका के बाद अब दीपिका ट्रोल्स की नई शिकार बन गई हैं।मैक्सिन मैगज़ीन के लिए हालिया फोटोशूट में पहनी हुई ड्रेस के लिए दीपिका को सोशल मीडिया पर जमकर कोसा जा रहा है।दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें उन्होंने सफेद रंग का टू पीस ड्रेस पहना है। इस तस्वीर का कैप्शन है ‘सिर्फ एक फोटो पोस्ट की है’। जैसे ही यह फोटो अपलोड हुई दीपिका को नेगेटिव कॉमेंट्स आने शुरू हो गए। इनमें न सिर्फ उनके रंग को निशाना बनाया गया, बल्कि उनके शरीर पर भी अभद्र कॉमेंट किए गए।
एक यूजर ने लिखा: ‘यह इसने क्या पहना है? डायपर जैसा लग रहा है। (sic)’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अंडरवेयर में पोज़ कर रही है… क्या मतलब है (sic)’ कुछ यूजर्स ने सवाल उठाया कि दीपिका घर जाकर अपने पैरंट्स को फेस कैसे करती हैं। गौरतलब है, कि दीपिका के बॉयफ्रेंड रनवीर सिंह ने भी इस पिक को लाइक किया है। लेकिन अपनी लेडी लव के बचाव में कोई ट्वीट नहीं किया है।यही नहीं ट्विटर पर भी दीपिका की इस ड्रेस को लेकर कई अपमानजनक टिप्पणियां की गई हैं।देखना यह है कि क्या दीपिका इन ट्रोल्स को उसी अंदाज़ में जवाब देंगी जैसे प्रियंका ने दिया!