Home स्पोर्ट्स रोमांचक मैच में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराया, शाकिब-मेहमुदुल्लाह की सेन्चुरी

रोमांचक मैच में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराया, शाकिब-मेहमुदुल्लाह की सेन्चुरी

0
SHARE

कार्डिफ

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के नौवें मैच में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट हरा दिया। इस रोमांचक मैच में बांग्लादेश की जीत के हीरो शाकिब अल हसन और मेहमुदुल्लाह रहे, जिन्होंने 33 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद जबरदस्त बैटिंग करते हुए टीम को जीत दिलाई। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 224 रन की पार्टनरशिप की और टीम की जीत तय कर दी। मैच में पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 265/8 रन बनाए थे, जिसके बाद बांग्लादेश ने 47.2 ओवर में 268 रन बनाकर मैच जीत लिया।

266 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद थी और केवल 33 रन के स्कोर पर उसके टॉप चार बैट्समैन आउट हो चुके थे। इनमें से तीन विकेट तो टिम साउदी ने लिया था। इसके बाद शाकिब अल हसन और मेहमुदुल्लाह ने टिककर बैटिंग करते हुए गिरते विकेटों को थाम लिया और 209 बॉल पर 224 रन जोड़कर टीम की जीत तय कर दी। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने 114 रन बनाए, वहीं मेहमुदुल्लाह ने 102* रन की इनिंग खेली। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 3 तो मिल्ने और बोल्ट ने 1-1 विकेट लिया।

कैसे आउट हुए बांग्लादेश के प्लेयर्स
बांग्लादेश की इनिंग में पहले ओवर की दूसरी ही बॉल पर तमीम इकबाल (0) आउट हो गए। उन्हें टिम साउदी ने lbw कर दिया। तीसरे ओवर में टिम साउदी ने बांग्लादेश को दूसरा झटका भी दे दिया। जब उनकी बॉल पर सब्बीर रहमान (8) को ल्यूक रोन्ची ने कैच कर लिया। इस वक्त स्कोर केवल 10 रन था।

जल्द ही तीसरा विकेट भी गिर गया। जब 4.4 ओवर में टिम साउदी ने सौम्य सरकार (3) को lbw कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 12 रन था। मुश्फिकुर रहीम (14) आउट होने वाले चौथे बैट्समैन रहे। 11.4 ओवर में 33 रन के स्कोर पर एडम मिल्ने ने उन्हें बोल्ड कर दिया। पांचवां विकेट शाकिब अल हसन (114) का रहा। जो 46.3 ओवर में ट्रेंट बोल्ट की बॉल पर बोल्ड हो गए।

शाकिब अल हसन की जबरदस्त बैटिंग
मैच में शाकिब अल हसन ने बेहद दबाव के बीच जबरदस्त बैटिंग करते हुए सेन्चुरी लगाई। वे 114 रन बनाकर आउट हुए। 115 बॉल की अपनी इनिंग में उन्होंने 11 चौके और 1 सिक्स भी लगाया। इससे पहले उन्होंने अपनी फिफ्टी 62 बॉल पर पूरी की थी। शाकिब जब बैटिंग करने आए तब केवल 12 रन पर टीम के 3 विकेट गिर चुके थे। ऐसे में उन्होंने टिककर बैटिंग करते हुए ना केवल गिरते विकेटों को थाम लिया, बल्कि तेजी से रन भी बनाए।

मेहमुदुल्लाह ने भी लगाई सेन्चुरी
बांग्लादेश की ओर से मेहमुदुल्लाह ने भी शानदार बैटिंग की। उन्होंने 107 बॉल पर 102* रन बनाए। अपनी इनिंग में उन्होंने 8 चौके और 2 सिक्स भी लगाए। मेहमुदुल्लाह ने अपने 50 रन 58 बॉल पर पूरे किए थे। जब वे खेलने उतरे थे उस वक्त टीम की हालत बेहद खराब थी, और केवल 33 रन पर 4 विकेट गिर गए थे। इसके बाद शाकिब का साथ देते हुए वे टीम को जीत तक लेकर गए।

ऐसी रही थी न्यूजीलैंड की इनिंग
मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड को गुप्टिल और रोंची ने अच्छी शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए दोनों ने 46 रन जोड़े। 39वें ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 201 रन था और ऐसा लग रहा था कि टीम आराम से 300 रन तक बना लेगी। लेकिन चौथा विकेट गिरते ही रनों की रफ्तार कम हो गई। इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे और टीम 50 ओवरों में 8 विकेट पर 265 रन तक बना सकी।

न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियम्सन ने 57, रॉस टेलर ने 63 और नील ब्रूम ने 36 रन की इनिंग खेली। तीसरे विकेट के लिए विलियम्सन और टेलर ने सबसे ज्यादा 83 रन की पार्टनरशिप की। इसके अलावा चौथे विकेट के लिए ब्रूम और टेलर के बीच 49 रन की पार्टनरशिप हुई।बांग्लादेश की ओर से मोसदेक हुसैन सबसे सफल बॉलर रहे। जिन्होंने 3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा तस्कीन अहमद को 2 तो वहीं मुस्तफिजुर और रुबेल को 1-1 विकेट मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here