Home बॉलीवुड ‘अनीता भाभी’ को इस्तांबुल में टैक्सी वाले ने लूटा

‘अनीता भाभी’ को इस्तांबुल में टैक्सी वाले ने लूटा

0
SHARE

मुंबई

टीवी के लोकप्रिय कॉमिडी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ की अनीता भाभी (सौम्या टंडन) को हाल में इस्तांबुल में एक टैक्सी ड्राइवर ने लूट लिया। दरअसल हाल में सौम्या छुट्टी बिताने के लिए तुर्की गई हुई थीं लेकिन उनका यह हॉलिडे किसी बुरे सपने जैसा हो गया।

पिछले हफ्ते ही यह टीवी ऐक्ट्रेस इस्तांबुल गई थीं जहां एक टैक्सी ड्राइवर ने सौम्या से 1,000 यूरो लूट लिए जिसके बाद उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। सौम्या ने हमारे सहयोगी अखबार ‘मुंबई मिरर’ को बताया, ‘जब मैं इस्तांबुल में टैक्सी से जा रही थी तो ड्राइवर मुझ पर चिल्लाने लगा कि उसकी नमाज का वक्त हो रहा है। उसने एकदम से बीच रास्ते में कार रोक दी और पैसे मांगने लगा।’

सौम्या ने बताया, ‘मैंने शहर देखने में यह भी ध्यान नहीं दिया था कि टैक्सी ड्राइवर ने अपना मीटर भी चालू नहीं किया था। जब मैंने उसे पैसे दिए तो वह बोला कि यह गलत मुद्रा है जबकि तुर्की में यूरो और लीरा दोनों चलन में हैं और मुझे लगा कि वह यूरो मांग रहा है।’

ऐक्ट्रेस ने बताया, ‘जब मैं अपने पर्स से यूरो निकालने लगी तो उस ड्राइवर ने मेरे पर्स में हाथ डाला और यूरो निकालकर मुझे टैक्सी से उतार दिया। बाद में जब मैंने अपना पर्स चेक किया तो पाया कि उसने मेरे पर्स से 1,000 यूरो निकाल लिए थे। मैंने इस बारे में इस्तांबुल पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here