अमेरिका के प्रिपरेटरी स्कूल की एक फीमेल मैथ्स टीचर को अपने ही तीन स्टूडेंट्स के साथ सेक्सुअल रिलेशंस बनाना महंगा पड़ गया। इसके चलते न सिर्फ उसकी नौकरी गई, बल्कि उसे जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। फिलहाल आरोपी टीचर को पुलिस हिरासत में रखा गया है।आरोप है कि नॉर्थ कैरोलीना के रॉकी माउंट पब्लिक चार्टर स्कूल की 25 वर्षीय टीचर एरीन मॅक्ओलीफ ने दो 17 साल और एक 16 साल के लड़के के साथ संबंध बनाए थे। इस मामले में स्कूल ने ही पुलिस को शिकायत की थी।
पुलिस ने इस मामले में मई में छानबीन की और स्कूल के लगभग 1300 बच्चों से जानकारी जुटाई। प्रारंभिक तौर पर आरोप सही पाए जाने पर हाल ही में मॅक्ओलीफ को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले 4 मई को स्कूल ने इन शिकायतों के चलते मॅक्ओलीफ को नौकरी से निकाल दिया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि मॅक्ओलीफ ने तीनों से संबंध स्कूल के बाहर बनाए थे। मॅक्ओलीफ मेथोडिस्ट यूनिवर्सिटी से मैथ्स में 2014 में ग्रेजुएट हुई थीं और 2016 में उन्होंने इस स्कूल में नौकरी ज्वाइन की थी।