Home स्पोर्ट्स …तो बांग्लादेश को हराए बिना फाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया

…तो बांग्लादेश को हराए बिना फाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया

0
SHARE

बर्मिंघम

ओवल के मैदान पर साउथ अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. 15 जून को फाइनल के लिए उसकी भिड़ंत बांग्लादेश से होगी. हालांकि टूर्नामेंट का फॉर्मेट ऐसा है कि भारत बिना सेमीफाइनल जीते भी फाइनल में पहुंच सकता है.

गौरतलब है कि भारत ने ग्रुप बी के दो मैच जीतकर अपने ग्रुप में शीर्ष पर जगह बनाई है. उसने पहले पाकिस्तान को मात दी तो आज साउथ अफ्रीका पर बड़ी जीत हासिल की. हालांकि श्रीलंका के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था लेकिन चार अंक और अच्छे रनरेट के चलते टीम इंडिया ग्रुप बी में टॉप पर रही.

दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच बारिश में धुलने की वजह से एक-एक अंक बांटा जबकि न्यूजीलैंड पर उसने अप्रत्याशित जीत दर्ज की. बांग्लादेश के इससे तीन अंक हुए और वो ग्रुप ए में नंबर 2 पर रही. यानी सेमीफाइनल में उसका मुकाबला टीम इंडिया से होगा.

15 जून यानी गुरुवार को भारत और बांग्लादेश के बीच सेमीफाइऩल मुकाबला खेला जाना है लेकिन वर्षा-बाधित इस टूर्नामेंट में अगर सेमीफाइनल मैच भी बारिश की वजह से धुला तो टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी क्योंकि बांग्लादेश के मुकाबले उसका एक अंक ज्यादा है. ये मैच बर्मिंघम में खेला जाएगा. वहां भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में बारिश होती रही थी हालांकि उससे मैच के नतीजे पर कोई असर नहीं पड़ा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here