भोपाल
केंद्र सरकार द्वारा एक जुलाई 2017 से लागू किए जाने वाले वस्तु सेवा कर(जीएसटी) के विरोध में राजधानी के कारोबारी 15 जून गुरुवार को अपना कारोबार बंद रखेंगे। इस दौरान किराना,कपड़ा,दवा की थोक और फुटकर बाजारों की दुकानें नहीं खुलेंगी। इसके साथ ही ट्रांसपोर्टर और होटल कारोबारी भी अपना कारोबार बंद रखेंगे। भोपाल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष ललित जैन ने पत्रकारों से चर्चा में यह जानकारी दी।
व्यापारी देंगे धरना,निकालेंगे रैली
जैन ने बताया कि जीएसटी के विरोध में बंद को सभी व्यापारिक संगठनों ने समर्थन दिया है। बंद के दौरान सुबह 11 बजे व्यापारी सुभाष चौक में धरना देंगे और इसके बाद रैली निकालकर प्रदर्शन भी किया जाएगा।
व्यापारी टैक्स देने तैयार लेकिन सरलीकरण हो
चेम्बर अध्यक्ष के मुताबिक व्यापारियों का विरोध जीएसटी की जटिलताओं और विसंगतियों को लेकर है। व्यापारी नियम के अनुसार टैक्स देने को तैयार हैं लेकिन केंद्र सरकार को जीएसटी की जटिल प्रक्रिया का सरलीकरण करना चाहिए। वस्तु सेवा कर अधिनियम में अर्थदंड के साथ सजा का भी प्रावधान है जिसका सभी व्यापारी विरोध कर रहे हैं। भोपाल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष सुनील जैन 501 ने कहा कि जीएसटी की प्रक्रिया में संशोधन होना चाहिए। मानवीय भूल के लिए सीधे दंड का प्रावधान है जबकि इसमें मौका दिया जाना चाहिए।