Home राज्य मप्र एमपी: फिर 2 किसानों ने की खुदकुशी, मंदसौर हिंसा पीड़ितों से मिले...

एमपी: फिर 2 किसानों ने की खुदकुशी, मंदसौर हिंसा पीड़ितों से मिले शिवराज

0
SHARE

भोपाल

मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मंदसौर हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की। सीएम ने पुलिस फायरिंग में मारे गए किसानों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये के मुआवजे की रकम से संबंधित कागजात सौंपे। उधर, एमपी में फिर दो किसानों की खुदकुशी की खबर आ रही है। दो दिनों के भीतर सूबे में 4 किसान खुदकुशी कर चुके हैं।

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश के बालाघाट, बड़वानी में 2 किसानों ने खुदकुशी की है। हालांकि इन किसानों की खुदकुशी की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। इससे पहले मंगलवार को भी एमपी से 2 किसानों की खुदकुशी की खबर आई थी। होशंगाबाद और सीएम शिवराज के गृह जिले सिहोर में एक-एक किसान ने खुदकुशी की थी। हालांकि बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तब इसपर विवादित बयान देते हुए कहा था कि एमपी में किसानों ने कर्ज से नहीं बल्कि निजी वजहों से खुदकुशी की थी।

किसानों के आंदोलन पर राजनीति जारी
मंदसौर में किसानों पर हुई फायरिंग के बाद से ही शुरू हुई राजनीति अभी जारी है। कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को भोपाल में 72 घंटे के ‘सत्याग्रह’ की शुरुआत कर दी है। बीजेपी ने कांग्रेस पर किसानों को भड़काने और हिंसा के लिए उकसाने का आरोप लगा है। कांग्रेस की एक महिला विधायक पर इस संबंध में केस भी दर्ज कराया गया है।

पीड़ितों को ई-पेमेंट से होगा मुआवजे का भुगतान
मंदसौर हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजे की रकम का भुगतान ई-पेमेंट से किया जाएगा। शिवराज के दौरे के बाद एमपी के जनसंपर्क अधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कलक्टर मंदसौर को राशि की स्वीकृति देने के साथ ही राशि हस्तांतरित कर शीघ्र सहायता राशि देने के निर्देश दिये गये हैं।

मध्य प्रदेश के किसान अपनी उपज के वाजिब दाम सहित 20 मांगों को लेकर एक जून से 10 जून तक आंदोलन पर थे और इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश में हिंसा, आगजनी, तोडफोड एवं लूटपाट की कई घटनाएं की। बुधवार सुबह किसान आंदोलन के दौरान मारे गये इन किसानों के परिजन को मिलने एवं सांत्वना देने के लिए मुख्यमंत्री चौहान विशेष विमान से मंदसौर पहुंचे। चौहान के साथ उनकी पत्नी साधना भी थी।

चौहान जिले के बडवन गांव गये और मारे गये किसान घनश्याम धाकड़ के पिता दुर्गालाल धाकड़ और मृतक की पत्नी रेखा बाई से मिले। मुख्यमत्री ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए बताया कि उनके खाते में एक करोड रुपये की राशि पहुँचा दी गई है। सीएम ने मृतकों के परिजन को यह भी आश्वासन दिया कि इस गोलीकांड में जिस किसी ने भी उनके प्रियजनों की हत्या की है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here