भोपाल
मध्यप्रदेश के किसानों के लिये भोपाल में सत्याग्रह कर रहे कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुरुवार को कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का भी साथ मिला। दिग्विजय गुरुवार शाम सिंधिया के सत्याग्रह में शामिल हुए। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने जहां शिवराज सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया, तो वहीं सिंधिया ने ‘खुलासा किया कि सरकार ने रात में उनके सत्याग्रह स्थल पर अपने कुछ ‘जासूस’ भेजे थे।
ज्योतिरादित्य ने भोपाल के टी.टी नगर दशहरा मैदान में बुधवार को दोपहर बाद अपना सत्याग्रह शुरू किया था। शुक्रवार तक चलने वाले इस सत्याग्रह में कमलनाथ को छोड़ कर प्रदेश के सभी बड़े कांग्रेस नेता उनका साथ दे रहे हैं। सिंधिया रात में सत्याग्रहियों के साथ तंबू में ही सोये।
सिंधिया ने कहा कि उनका सत्याग्रह तीन दिन बाद खत्म नहीं होगा, इस सत्याग्रह को आगे बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा, ‘मंदसौर में किसानों को गोली मारने वालों के खिलाफ जब तक एफआईआर दर्ज नही होती तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा।’ उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि शिवराज सरकार ने रात में कुछ जासूस भेजे थे। सिंधिया ने कहा, ‘मैं सत्याग्रह स्थल पर आप सबके बीच सो रहा हूं कि नहीं, यह पता लगाने के लिए सरकार ने अपने कुछ जासूस भेजे थे। वे लोग यह देखकर गये कि मैं खटिया पर सो रहा हूं कि नहीं।’
गुरुवार को मीडिया से बातचीत में सिंधिया ने बीजेपी की सरकार और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा को खुली चुनौती भी दी। सिंधिया ने कहा, ‘लोग मेरे परिवार पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। मैं उन्हें यह बताना चाहूंगा कि जिन जमीनों की वे बात कर रहे हैं वे मेरे परिवार की पुश्तैनी जमीने हैं।’ उन्होंने सांसद प्रभात झा को चुनौती भी दी कि वह अपने आरोप साबित कर के दिखाएं। साथ ही यह याद भी दिलाया कि जिस अखबार में वह (प्रभात झा) नौकरी करते थे, वह उनके परिवार की बिल्डिंग में किराये पर चलता है।