Home राज्य मप्र गोली क्यों चली यह बताए सरकार : सिंधिया, शिवराज नए युग के...

गोली क्यों चली यह बताए सरकार : सिंधिया, शिवराज नए युग के दस्यु : अजय सिंह

0
SHARE

भोपाल

किसान आंदोलन के समर्थन में जारी कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का तीन दिनी सत्याग्रह शुक्रवार को खत्म हो गया। उन्होंने किसानों की कर्ज माफी, मंदसौर में गोली चलाने के जिम्मेदार अफसरों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने समेत दस सूत्रीय मांगें सरकार के सामने रखी। सत्याग्रह को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि किसानों की कर्ज माफी के साथ ही मंदसौर में गोली चलाने के जिम्मेदार अफसरों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए।

सत्याग्रह के बाद पत्रकार वार्ता में सिंधिया ने कहा कि मुझे कोई कुर्सी नहीं चाहिए। मैं पद और प्रतिष्ठा के लिए काम नहीं कर रहा हूं। कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा। सभी नेता मिल बैठ कर सरकार के खिलाफ आगे की रणनीति तय करेंगे। उन्होंने कहा कि मप्र में दबंगई का माहौल है।

इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने कहा कि मुझे यह कहने से कोई गुरेज नहीं है कि कांग्रेस पिछले कुछ सालों में मुर्दा हो गई थी, लेकिन सिंधिया के सत्याग्रह ने पार्टी में नई जान फूंक दी है। कांग्रेस विधायक केपी सिंह ने कहा कि अब हमारे पास किसी निर्णय के इंतजार का समय नहीं रह गया है। सिंधिया को किसी पद की जरूरत नहीं है। कुछ करना है तो अभी करो, वरना चुपचाप घर बैठो। दिल्ली में बैठे लोगों को अंदाजा नहीं है कि कार्यकर्ता क्या भुगत रहे हैं?

ये हैं सिंधिया की मांगें

-मंदसौर गोलीकांड के दोषी अफसरों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज हो।

-300 से ज्यादा किसान जेल से रिहा किए जाएं।

-गोली क्यों चली, यह बताएं?

-किसानों के खसरे की नकल को लेकर आ रही शिकायतों की जांच हो।

-पेट्रोल-डीजल से वैट घटाए सरकार।

-मंडी से किसान की मर्जी के मुताबिक भुगतान हो।

-किसानों का कर्ज माफ किया जाए।

-स्वामीनाथ आयोग की सभी सिफारिशें लागू की जाए।

ये भी कहा सिंधिया ने

– मेरे अंदर पिताजी का खून, उसी से आत्मविश्वास मिलता है।

– एक-एक गांव और ब्लॉक में इस मुहिम को चलाएंगे।

– कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता हिंसा का समर्थक नहीं।

– शकुंतला के साथ पहले दुर्व्यवहार हुआ, तब वे आक्रोश में आईं।

– पिछले 6 दिन में 9 किसानों ने खुदकुशी की है।

– प्रदेश सरकार को कृषि कर्मण नहीं कृषि जादूगर अवॉर्ड मिलना चाहिए।

– नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले गांधी का चित्र रखकर उपवास करते हैं।

मैं सिंधिया की तारीफ करने नहीं आया : सुब्बाराव
कांग्रेस के सत्याग्रह में हिस्सा लेने आए प्रख्यात गांधीवादी एसएन सुब्बाराव ने कहा कि कर्ज माफी की बजाय हमें ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए, जिससे किसान कर्ज लेने को मजबूर न हों। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से एक साथ बैठकर ऐसी अर्थव्यवस्था बनाने की अपील की। सुब्बाराव सुब्बाराव दशहरा मैदान पर हुए सत्याग्रह कार्यक्रम के अंतिम सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया देश के भविष्य हैं, लेकिन आज मैं उनकी तारीफ करने नहीं आया हूं।

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने शिवराज सिंह को नए युग का दस्यु बताते हुए सवाल किया कि शिवराज ने अपने कार्यकाल में क्या-क्या नहीं लूटा? अब उनकी ही पार्टी के लोग बचे हैं, शिवराज उन्हें और लूट लेंगे। अजय सिंह ने कहा कि 1978 में भी मंदसौर में गोलीकांड हुआ था और 1980 में कांग्रेस की प्रदेश में वापसी हुई। शिवराज ध्यान रखें कि इतिहास दोहराएगा।

डराने की कोशिश कर रही है सरकार : पटवारी
सत्याग्रह के दौरान कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि किसानों के हक में आवाज उठाने पर सरकार डराने की कोशिश कर रही है। तमाम मुकदमे दायर करने का डर दिखाती है। सरकार चाहे जितना डराए, किसानों के हक में सबसे पहले कांग्रेस पार्टी आवाज उठाएगी। पटवारी ने कहा कि मंदसौर में राहुल गांधी को रोकने के लिए सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी, फिर भी वे मंदसौर पीड़ितों से मिलकर ही माने। लेकिन शिवराज वहां जाकर पीड़ितों के सामने झूठे आंसू बहा रहे हैं। जीतू पटवारी के इस बयान के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पटवारी और शकुंतला खटीक सही हैं और उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here