तिरुवनंतपुरम
केरल के एक कॉलेज में स्टूडेंट मैगजीन में कथित तौर पर एक ऐसी कविता छापी गई है जिसमें पांडवों की मां कुंती की पवित्रता पर सवाल उठाया गया है। पत्रिका में पांच पंक्तियों की एक कविता छद्यमे (सवाल) में सवाल उठाया गया है कि यह मुद्दा टेलिविजन पर होने वाली बहसों में क्यों नहीं उठाया जाता। यह कविता कॉलेज के एक छात्र ने लिखी है।
दक्षिणपंथी समूह ‘हिंदू ऐक्य वेदी’ ने मंजेरी स्थित एनएसएस कॉलेज (सरकारी सहायता प्राप्त संस्थान) पर कविता प्रकाशित करने और हिंदू समुदायों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है। वहीं कॉलेज के प्रधानाचार्य आजाद मालातिल ने कहा कि उनकी मंशा किसी की भावनाओं को आहत करने की नहीं थी। अगर आहत हुई हैं तो हम उसके लिए माफी मांगते हैं।
वहीं केरल के ब्रेन्नन कॉलेज की स्टूडेंट मैगजीन में छपी विवादित फोटो के सिलसिले में पुलिस ने मैगजीन कमिटी के 13 लोगों पर केस दर्ज किया है। इस तस्वीर में सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान के समय एक कपल को आपत्तिजनक स्थिति में दर्शाया गया था।