कटनी
मप्र के विजयराघवगढ़ स्थित हाइवे पर शनिवार शाम हुए एक दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार में बैठे लोग बाहर तक नहीं निकल पाए। हादसे में मृत सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया और शवों को बाहर निकाला।
विजयराघवगढ़ के पटवारी की थी कार
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कार विजयराघवगढ़ में पदस्थ पटवारी संजय पटेल की है। वे परिवार के चार बच्चों और दो महिलाओं के साथ कटनी जा रहे थे। उसी वक्त ये हादसा हो गया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार संजय की कार जैसे ही नेशनल हाइवे पर पहुंची सामने से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार बुरी तरह से पिचक गई। हादसे के बाद से ही हाइवा चालक फरार बताया जा रहा है।
एक ही परिवार के 6 लोगों की हुई मौत
हादसा शनिवार शाम 5.30 बजे विजयराघवगढ़ स्थित सुंदरनगर के देवरा गांव के पास हुआ।पुलिस से मिली सूचना के अनुसार कार में पटवारी संजय पटेल सहित 7 लोग सवार थे।इस भीषण हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि, एक महिला ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं, पटवारी संजय पटेल की पत्नी शिक्षिका ज्योति पटेल की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मृतकों में संजय पटेल सहित 4 बच्चे और एक महिला शामिल हैं।कार संजय पटेल स्वयं चला रहे थे।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, कार में जो जहां बैठा था उसकी वहीं मौत हो गई।शवों को कटर से काटकर बाहर निकाला गया।पुलिस जांच में सामने आया कि हाइवा ट्रक (क्रमांक एमपी-21 एच-2611) किसी संदीप कुमार गुप्ता के नाम से रजिस्टर्ड है।मृतकों में संजय पटेल सहित उनके दो बच्चे माही और कान्हा पटेल शामिल हैं। इनके अलावा कार में सवार उनकी पड़ोसन अर्चना नायक व उनके बच्चे शूभी और भैय्यू शामिल हैं।
ग्रामीण आक्रोशित, लगाया जाम, हाइवा को जलाने का किया प्रयास
हादसे के बाद सुंदरनगर गांव व आसपास के ग्रामीण आक्रोशित हो गए। करीब तीन सैकड़ा ग्रामीणों ने विजयराघवगढ़-कटनी मार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने हाइवा को जलाने का भी प्रयास किया। हालांकि पुलिस बल ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए उन्हें रोका। इस बीच ट्रक में तोड़फोड़ का भी प्रयास किया गया। करीब एक घंटे तक ग्रामीण हंगामा करते रहे। ग्रामीण फरार हुए हाइवा चालक को पकड़ने की मांग कर रहे थे।